प्रेमी प्रेमिका के बीच में Cute Love Stories in Hindi तो होता ही है ऐसे में आज के इस कहानी में क्यूट लव स्टोरी के बारे में पढ़ेंगे। नई-नई क्यूट प्रेम कहानियां हम सभी के जीवन में पढ़ने पर बहुत ज्यादा आनंदमय मिलता है इसी कारण से लोग इंटरनेट पर क्यूट लव स्टोरी इन हिंदी पढ़ने में ज्यादा रुचि रखते हैं।
Love Story Romantic Novel भी लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आने लगा है। क्योंकि नोबेल पढ़ना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। रोमांटिक नोबेल को पढ़ने के लिए उदय सबसे पहले खरीदना पड़ता है और नोबेल पढ़ने के लिए कुछ पैसे पेमेंट करने होते हैं। ऐसे में लोग इंटरनेट पर वेबसाइट के जरिए फ्री में Cute Love Stories in Hindi को पढ़ने में रुचि रखते हैं।
Best love story in Hindi | रियल लाइफ रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी | रियल लव स्टोरी इन हिंदी हार्ट टचिंग |लव स्टोरी तो रीड | रोमांटिक कपल लव स्टोरी | रियल लाइफ स्टोरी इन हिंदी | Cute love stories in Hindi heart touching | Cute love stories in Hindi serials | Cute romantic love stories in Hindi
Story of love in Hindi short | Story of true love in Hindi.
अच्छी क्यूट प्रेम कहानियां हिंदी में
मोहब्बत में किए गए वादे कसमे सभी बातें प्यार करने वाले दो प्रेमियों के बीच में याद किए जाते हैं। पुराने जमाने में लैला मजनू की कहानी तथा हीर रांझा की कहानी बहुत ज्यादा प्रेम कहानियों में प्रचलित प्रेम कहानी माना जाता था। हिंदी प्रेम कहानियां लोगों का मन मोह लेती है। यही कारण है कि मनमोहक कहानियां बच्चों के बीच में भी ज्यादा प्रचलित माना जाता है।
मनचाहा प्यार – Cute Love Stories in Hindi
मेरा नाम रुही है मैं अभी कॉमर्स की पढ़ाई कर रही हूं स्नातक सेमेस्टर दो में पढ़ाई करती हूं। मुझे पैसे की हिसाब किताब तथा गणित से संबंधित विषयों पर बहुत ज्यादा रिसर्च करती हूं। साथ ही मैं अपने मनपसंद सब्जेक्ट के रूप में कॉमर्स की पढ़ाई कर रही हूं।
मेरी उम्र अभी 19 साल है और मैं प्रत्येक दिन क्लास करने के लिए कॉलेज जाया करती हूं। वैसे तो कॉलेज में मेरे बहुत सारे दोस्त हैं कुछ लड़के भी दोस्त हैं कुछ लड़कियां भी दोस्त है। लेकिन मैं उनसे ज्यादा दोस्ती नहीं करती हूं मेरा स्वभाव ही है कुछ ऐसा है।
मैं यह किसान स्वभाव की लड़की हूं मुझे कोई भी शोर-शराबा पसंद नहीं है। मैं सदा से ही सच बोलती हूं और सच ही साथ देती हूं। मैं अपनी प्यार की कहानी इस लेख में बयां कर रही हूं जो मैंने अपने पति के रूप में पाया है। यह कहानी मेरे पहले की है लेकिन जिसके बारे में या कहानी लिखी गई है वह अभी मेरे पति बन गए हैं और मेरा जीवन सुखी और बेहतर ढंग से गुजर रहा है।
बात उन दिनों की है जब मैं नई-नई कॉलेज में आई थी। मेरा नाम रुही है मैं थोड़ी खूबसूरत भी हूं और मेरे शरीर थोड़ा पतली भी है। जिस कारण से मेरी सहेलियां मुझे कहती है कि तुम बहुत पतली हो देखने में ज्यादा स्मार्ट हो तो मैं स्मार्ट पति मिलेगा।
एक दिन की बात है मैं बहुत थकी हुई थी घर पर आराम कर रहे थे। मैं घर के दूसरी मंजिल पर आराम कर रही थी। सामने के घर में शादियां हो रही थी जिस कारण से उसके घर तथा छत पर बहुत सारे लोग इकट्ठा थे।
मैं जब सो कर उठी तो तीसरी मंजिल की छत पर चली गई टहलने के लिए जब मैं छत पर गई थी तो मैंने अपने सामने के छत पर एक लड़के को टहलते हुए देखा था।
Best love story in Hindi
वह लड़का काफी देर से मुझे ही टुकटुक की नजर से देख रहा था। और मुझे निहारते हुए मैंने जब उन्हें देखा तो वह अपना नजर नीचे कर लिया। फिर जब मैं दूसरी तरफ मुड़ी तो देखा कर और फिर से वह लड़का मेरी तरफ निहारने लगा था।
मैं शाम को जब दुकान जा रही थी तो रास्ता उसके घर के बाहर से ही जाती है। तभी मैं देखा कि वह लड़का जिस घर में शादी हो रहा था उसी के बाहर खड़ा था। जब मैं जा रही थी तो मैं नहीं उसे निहारते हुए अपनी तरफ देखते हुए जा रहे थे।
एक बार जब मैं उसकी शादी के घर में किसी काम से गई थी तो मुझे वह लड़का छत पर तहलका हुआ है मिल गया था। मैंने भी जब उसे करीब से देखा तो मुझे भी एक एहसास हुआ। जब मैं उसे निहारते हुए देख रही थी तो मुझे भी उसके करीब जाने का एहसास हुआ था लेकिन उस वक्त मुझे वह लड़का कुछ नहीं बोला।
शायद इस बात से डर रहा था कि अगर मैं उसे कुछ कहूंगा तो वह लड़की पलट कर कुछ उल्टा सीधा जवाब ना दे दे। इसी कारण से वह लड़का मुझे कुछ नहीं बोला और मैं भी बिना बोले ही वहां से चली गई।
जिस घर में शादी हो रही थी जब उसके घर में लड़के की पिटाई हो रही थी तो मोहल्ले की सभी लोग उसी घर पर खड़े हुआ था। उसी वक्त मैं भी उसी के विदाई में शामिल होने के लिए बाहर रोड पर खड़ी थी।
उसके बाद वह लड़का भी वहां आ गया था और मुझे एक लेटर मतलब की प्रेम पत्र मेरे हाथ में थमा दिया। जब मैंने उस प्रेम पत्र को लेटर दो पढ़ने के लिए खोला तो मैंने उसमें सिर्फ 10 अंकों का मोबाइल नंबर मिला था।
रियल लाइफ रोमांटिक लव स्टोरी इन हिंदी
मैं एक 2 सप्ताह तक उस मोबाइल नंबर को रोज निकालकर देखती थी जिस कारण से वह मोबाइल नंबर मुझे याद हो गया था। एक दिन मैं सोची की चलो आज इस मोबाइल नंबर पर कॉल लगा कर देखते हैं।
जब मैं कॉल लगा रहे थे मेरे दिल की धड़कने तेज हो गई थी क्योंकि मेरा नंबर उसका था वह मुझसे बहुत ज्यादा प्यार किया करता था। वह लड़का मुझे बहुत दिन पहले जा मोबाइल नंबर देकर गया था। लेकिन मैंने अभी तक इस मोबाइल नंबर पर एक बार भी कॉल करने का प्रयास नहीं किया था।
रात के 10:00 बज रहे थे जब मैंने इस नंबर को अपने मोबाइल में डायल किया था लेकिन इस नंबर में कॉल करने के बारे में सोचते सोचते मुझे आधा घंटा हो गया लगभग 10:30 बज गया था लेकिन फिर भी मैं कॉल नहीं कर पा रही थी। एक बार मैंने हिम्मत लगाकर उस नंबर पर कॉल लगा दिया था।
उसके बाद उधर से कॉल उठाया गया था वही लड़का का आवाज आ रहा था। बस मेरी आवाज सुनते ही वह लड़का मुझे पहचान लिया था बोल रहा था कि तुम्हें फोन लगाने में इतना दिन लग गया है।
उस दिन हम लोगों ने रात के 2 बजे तक बात किए थे। वह भी अपना सारा चीज हमें बता रहा था मैं भी अपना सारा हाल-चाल उसे बता रही थी। इसी प्रकार से वक्त बीतता गया और मुझे टाइम का भी पता नहीं चला। मैंने कभी भी इससे पहले इतनी ज्यादा देर और बेचने आनंदमय तरीके से किसी और से बातचीत नहीं किया था।
उससे बात करने पर मुझे समय का तो पता बिल्कुल भी नहीं चल रहा आजकल और अब मैं सुबह जब 6:00 बजे सो कर उठी थी तो सबसे पहले उसे ही याद कर रहे थे।
अचानक कुछ देर बाद मैंने देखा कि मेरे मोबाइल में रिंग हो रही है जब मैंने मोबाइल देखा तुम्हें बहुत खुश हो गई थी। क्योंकि मेरे मोबाइल नंबर पर उसी का फोन आ रहा था मैंने देर न करते हुए तुरंत फोन को उठा लिया और उससे बात करने लगी थी।
धीरे-धीरे हम दोनों का बातचीत बहुत ज्यादा होने लगा था और मैंने धीरे-धीरे उससे और भी ज्यादा बात करने लगे थे। धीरे-धीरे अब समय ऐसा आ गया था फिर मैं उसके बिना 1 दिन भी नहीं रह पाते थे। अगर वह फोन नहीं करता था किसी काम के कारण तो मैं उसे कई बार फोन किया करती थी जब तक के फोन उठा नहीं लिया।
ऐसे में मुझे आज उसकी बहुत चिंता होने लगी थी क्योंकि वह काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर आ जाना आना किया करता था। मैं जब भी उसे फोन करती थी वह सभी ट्रैफिक में तो कभी ऑफिस में रहता था।
क्योंकि पहले हम लोग सिर्फ रात में ही बात करते थे इस कारण से वह फ्री रहता था और मुझसे बात करता था। लेकिन ज्यादा बातचीत होने के कारण अब हम दोनों के बीच में किसी प्रकार की कोई दूरियां नहीं रह गई थी।
मैं सोचती थी कि उससे मैं हमेशा दिन रात चोरी 24 घंटे बात करो लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा था।
रियल लव स्टोरी इन हिंदी हार्ट टचिंग
जब वह मेरे इस हाल के बारे में जान गया था तो उन्होंने कहा कि अब लगता है हम लोगों से दूरी बर्दाश्त नहीं हो पाएगी। ऐसा करते हैं हम लोग आप अपने अपने घर में बोल कर शादी करने के बारे में सोचते हैं।
तभी तुम हमेशा मेरे साथ रह सकती है और फिर हम दोनों अपनी जिंदगी में आनंदमय तो मैं जीवन व्यतीत करेंगे।
लड़का अपने घर में बताया और मैं भी अपने घर में बताइए उसके बाद हमारे परिवार के बीच में बातचीत होना शुरू हुआ था। कुछ दिन बीत जाने के बाद दोनों के परिवार वाले एक जगह शामिल हुए और फिर हम दोनों से हमारे मां-बाप उसी की क्या तुम्हें यह लड़का पसंद है। जब मेरे माता पिता ने यह सवाल किया तो मैं एक पल भी नहीं रह पाई मैंने तुरंत ही कह दिया कि हां मुझे वह पसंद है।
ऐसे में मुझे काफी ज्यादा खुशी हो रही थी क्योंकि मेरी शादी जिससे मैं चाहती थी उससे होने वाले थे। शादी की तारीख पक्की हो गई थी मैं बहुत खुश थी और उससे कई कई घंटे रात भर बात किया करते थे। मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा कि मेरी शादी कब होगी कब मैं उसके पास चली जाऊंगी।
मैं अपनी शादी की पहली रात को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटमेंट थी क्योंकि मुझे उसके साथ चिपक कर रहना काफी ज्यादा अच्छा महसूस हो रहा था। ऐसा मालूम हो रहा था कि मैं जब जाऊंगी उसके पास तो एक वक्त के लिए भी एक पल के लिए भी अपने से जुदा नहीं करूंगी।
मैंने पहले से यह सोच लिया था कि मैं पहली रात से लेकर जब तक मेरी जिंदगी रहेगी मैं उसे अपने सीने से अलग नहीं होने दूंगा चाहे मेरी नींद ही क्यों ना लग जाए।
Cute Love Stories in Hindi का निष्कर्ष
Love Story in Hindi इस समूह में आज हम लोग Cute Love Stories in Hindi के बारे में कहानी पढ़ रहे थे। इस वेबसाइट पर उपलब्ध बहुत सारी लव स्टोरी कथा प्रेम कहानियां आप को आकर्षित कर सकती है।
क्योंकि हिंदी प्रेम कहानियां जगत जगत से अमर प्रेम कहानी को हिंदी लेखक अपने शब्दों में बयां करते आ रहे हैं। ऐसे में 2 दिनों के मिलन के कहानी को लोगों को ज्यादा रुचि रखने के कारण ही लेखक इस पर अपनी करुणा से परिचित होकर कहानी का उल्लेख करते हैं।
FAQ of Cute Love Stories in Hindi
-
लव स्टोरी क्या होती है?
किसी के दिलों की एहसास को अपने शब्दों में लिखना और अपनी कहानी में उसे उतारना लव स्टोरी कहलाता है।
-
प्रेम पत्र क्या होता है?
किसी प्रेम में पड़े लड़के या स्त्री के द्वारा या लड़की के लिए लिखा गया प्यार की कहानियां में लिखे गए पत्रों को प्रेम पत्र कहा जाता है।
-
प्रेम पत्र कैसे लिखें?
प्रेम पत्र लिखने के लिए हमें अपने मन की नहीं बल्कि अपने दिल की आवश्यकता होती है। क्योंकि अपने प्रेमी को साथ लिखने के लिए दिल की सारी बात लिखना होता है जिसे प्रेम पत्र कहते हैं।
-
क्यूट लव स्टोरी कहां पर है?
क्यूट लव स्टोरी को इंटरनेट पर शॉर्ट लव स्टोरी वेबसाइट पर आसानी से पढ़ सकते हैं। वहां उपस्थित बहुत सारे मनमोहक लवस्टोरी आपको पसंद आएगी।